पटना। एनआरसी के खिलाफ रैली निकालने जा रहे राष्टीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव का पार्टी में ही विरोध शरू हो गया है। आरजेडी विधायक फराज फातमी ने कहा है कि सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। इसके बाद वे क्यों रैली निकाल रहे हैं। इसके साथ ही फातमी ने यह भी कहा है कि बिहार में इस वक्त नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है।फराज फातमी ने कहा, मुझे नहीं पता कि वे (तेजस्वी यादव) एनआरसी के खिलाफ रैली क्यों निकाल रहे हैं जबकि सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। फराज फातमी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा. फिलहाल राज्य में नीतीश कमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है और 2020 के चनाव में वहीं सरकार बनाएंगे। पर्व उपमख्यमंत्री तेजस्वी यादव एनआरसी. सीएए और एनपीआर के खिलाफ परे राज्य में प्रतिरोध रैली निकालने जा रहे हैं। इसी रैली के खिलाफ फराज फातमी ने बयान दिया है। फातमी केवटी से आरजेडी के विधायक हैं। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में इनके पिता अली अशरफ फातमी को आरजेडी ने टिकट नहीं दिया था। इससे नाराज होकर वे जेडीयू में शामिल हो गए थे। फातमा का आरजेंडा न टिकट नहीं दिया थाइससे नाराज होकर वे जेडीयू में शामिल हो गए थेफातमा का आरजेंडा न टिकट नहीं.
नीतीश ही 2020 में बनाएंगे सरकार
• Karan singh