बिना अनुमति यदि किसी भी विभाग ने सड़क खोदी तो दर्ज होगी एफ0आई0आर0:जिलाधिकारी

कानपुर-शहर में की जाने वाली खुदाई के सम्बंध में एक वाट्सप ग्रुप बनाया जाये जिसमें मण्डलायुक्त, एडीजी डी0आई0जी0एस0पी0 ट्रैफिक, एडीएम सिटी समस्त एसीएम, नगर निगम,पी0डब्लू0डी0,जल निगम, जल संस्थान, केस्को अन्य सम्बन्धित विभाग तथा जन प्रतिनिधियो को भी इस ग्रुप में जो?ने के निर्देश दिये जिसकी मॉनिटरिंग 15 दिनों में की जायेगी बिना अनुमति यदि किसी ने कोई भी स?क खोदी तो एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी यदि आवश्यक हो तो पहले इस ग्रुप में अवगत कराने के बाद ही सम्बन्धित स?क को खोदा जाये जिस भी स?क को खोदा जाये वहां प्रॉपर बैरिकेडिंग कार्य पूर्ण होने की अवधि का सूचना पट्ट अवश्य लगाया जाये यदि जिस भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई तो एफआईआर दर्ज करायी जायेगी किसी भी स्थिति में बिना अनुमति के सडक नखोटी जाये स क खोटने से पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया जाये।जिन भी विभाग द्वारा मेनहोल स?क बनाते समय बन्द कर दिये गए है उसकी सूची देते हुए उन्हें खोला जाये। समस्त नालों तथा स?को व कानपुर के नक्शे की मैपिंग करायी जाये किसी भी स्थिति में बिना अनुमति कोई भी सड़क ना खोदी जाए यदि किसी भी विभाग द्वारा सड़क खोदी गई तो संबंधित विभाग के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने अपने कैम्प कार्यालय में समस्त विभागों के आपसी समन्वय हेतु बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को स्पष्ट करते हुए कहा कि बिना पूर्व अनुमति के किसी भी विभाग द्वारा कोई भी सड़क ना खोदी जाए यदि बिना अनुमति के सड़क को खोदी गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जाएगी उन्होंने समस्त विभागों के समन्वय हेतु एक जिला स्तरीय संबंधित विभागों का वाट्सप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। जिसमें तत्काल सूचना विभागों द्वारा ली जाएगी जिसकी समीक्षा 15 दिनों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जाएगी उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी विभाग द्वारा जो भी सड़क खोदी जाये उसके संबंध में समाचार पत्र में भी अवश्य प्रकाशित किया जाये की उनके द्वारा खोदी गयी सडक कितने दिनों के लिए खोदी गई तथा कितने दिनों में पूर्ण कर ली जाएगी जनता को अवश्य बताया जाए इसके लिए बोर्ड भी लगाया जाये खोदी गई सड़क में पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग लगाई जाए जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को असुविधा ना हो।