पुरवा उन्नाव हसनगंज के ग्राम सभा भिखारी खेडा में सामाजिक संस्था नवयुग जनचेतना सेवा संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 14 मार्च शनिवार को चश्मा वितरण एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा तहसील हसनगंज की ग्राम पंचायत भिखारीखेडा मे चौदहा मार्च को चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा ? वही कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने बताया कि विगत 3 फरवरी को संस्था के माध्यम से 86 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क कराए गए थे जिन्हें 14 मार्च को टेस्ट कराए गए चश्मे समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज सांसद उन्नाव के कर कमलों द्वारा निशुल्क वितरित कराए जाएंगे। जहाँ इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत विधायक अनिल सिंह पुरवा विधायक राजकुमार पाल सदर प्रतापगढ़ सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता पूर्व विधायक उदय राज यादव पुरवा अरुण सिंह ब्लाक नवाबगंज हसनगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सेवक लाल रावत एवं पूर्व विधायक हसनगंज राधे लाल रावत सहित कई गांवों के ग्रामीण जनता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। श्री पुत्तन पाल ने क्षेत्रीय ग्राम वासियों से अपील की है कि इस सामाजिक समरसता के कार्यक्रम होली मिलन समारोह में उपस्थित होकर सामाजिक समरसता को बढ़ाने में मदद करें। और उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर कई फग गायकों की टोलियां फग गाकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी और आन्नद दिलायेंगे .
14 मार्च को निशुल्क चश्मा वितरण का आयोजन सामाजिक संस्था नवयुग जनचेतना के मध्यम से होगा सम्पन्न