मुंबई यूनिवर्सिटी ने एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है। सोमन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहल गांधी के द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान की निंद की थी। अब युनिवर्सिटी ने इस परे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है।यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुहास पेडेनकर ने सोमवार को इस मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही इस बीच उन्हें (डायरेक्टर योगेश सोमन को) छुट्टी पर भेज दिया गया है। छात्र दिसंबर से ही योगेश सोमन को हटाने की मांग कर रहे थे ।सोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने राहल गांधी के द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा था %आप वास्तव में सावरकर नहीं हैंआप वास्तव में असली गांधी भी नहीं हैं। क्योंकि आप में दोनों की ही मल्य नहीं है।% आगे उन्होंने यह भी कहा कि वह गांधी (राहल गांधी) के पप्पगिरी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो 14 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया था राहल गांधी ने झारखंड में चनाव प्रचार के दौरान हालिया रेप की घटनाओं को लेकर रेप कैपिटल वाला बयान दिया था। उनके इस बयान की सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने निंदा की थी। साथ ही सदन में राहल गांधी के माफी मांगने मांग भी उठी थी। माफी की मांग पर राहल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। मैं माफी नहीं मांगंगा। पेडनेकर ने छात्रों को संबोधित अपने पत्र में लिखा कि जांच कमेटी सभी आरोपों की जांच करेगी, जो कि छात्रों के द्वारा लागाए गए हैं।
राहुल गांधी पर कमेंट किया तो मुम्बई यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर योगेश सोमन को जबरन छुट्टी पर भेजा का जबरन छुट्टी पर भजा
• Karan singh