चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से कोरोना वायरस की बाबत विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस वायरस का बड़ा परिवार है। जो जानवरों या मनुष्यों में बीमारी का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण बुखार, थकान और सांस लेने में तकलीफ होती है। इससे बचाव को नियमित साबुन से हाथ धोयें। छींकते व खांसते समय नाक और मुंह को ढकें। खुले और असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। जिस व्यक्ति में खासी, जुकाम के लक्षण हों, उससे एक मीटर की दरी बनाये रखें। उन्होंने बताया कि खासी. बखार या सांस लेने में तकलीप कैनोपावा है तो मान्यता प्राप्त डॉक्टर से इलाज करायें। सावधानी ही कोरोना ला वायरस से बचाव का एक मात्र माध्यम है।
कोरोना वायरस से करें बचावः एडीएम
• Karan singh